Sar Aankhon Pe Mere lyrics
by Shankar–Ehsaan–Loy
[Arijit Singh & Shariva Parulkar "Sar Aankhon Pe Mere" के बोल]
[Verse 1: Shariva Parulkar]
स्याही कम पड़ जाएगी
लिखने मैं लग जाऊं तो
जो प्यार है मेरा तेरे लिए
पलकें नम पड़ जाएंगी
सुनने तू लग जाए तो
जो ख़्वाब है मेरे तेरे लिए
[Verse 2: Arijit Singh]
मैं साँस, तू हवा है
कुछ ना तेरे सिवा है
मैं साँस, तू हवा है
कुछ ना तेरे सिवा है
तेरे बिन जीना सिर्फ नाम का
[Chorus: Shariva Parulkar, Arijit Singh]
तेरी ये मोहब्बतें, इनायतें सर आँखों पे मेरे
सारे गिले-शिकवे, शिकायतें सर आखों पे मेरे
तेरी ये मोहब्बतें, इनायतें सर आँखों पे मेरे
सारे गिले-शिकवे, शिकायतें सर आखों पे मेरे
हो, हो, हो
हो, हो, हो
[Post-Chorus: Arijit Singh, Shariva Parulkar]
तू ही तू सर आँखों पे मेरे
सर आँखों पे मेरे
[Verse 3: Arijit Singh]
दुनिया का क्या मैं करू खोए तू जो अगर
चाहे बदलूं मैं करवटें, सोए तू मगर
हरे-भरे दिन लगे तेरी मुस्कान से
पतझड़ सी हो जिंदगी रोए तू अगर
[Verse 4: Shariva Parulkar]
हो, अंबर से बरसात की बूंदें कम पड़ जाएंगी
वो प्यास है मेरी तेरे लिए
तेरे नाम जान कर के
ज़िंदा हूं तुझपे मर के
तू ना हो तो मैं भी किस काम का
[Chorus: Shariva Parulkar, Arijit Singh]
तेरी ये मोहब्बतें, इनायतें सर आँखों पे मेरे
सारे गिले-शिकवे, शिकायतें सर आखों पे मेरे
तेरी ये मोहब्बतें, इनायतें सर आँखों पे मेरे
सारे गिले-शिकवे, शिकायतें सर आखों पे मेरे
हो, हो, हो
हो, हो, हो
[Post-Chorus: Arijit Singh, Shariva Parulkar]
तू ही तू सर आँखों पे मेरे
सर आँखों पे मेरे