Barbaad Reprise - Female lyrics

by

Shilpa Rao



[Shilpa Rao "Barbaad Reprise - Female" के बोल]

[Intro]
हा-आ
हा-आ-आ
आ-आ-आ, आ-आ-आ-आ-आ
हो, ओ

[Verse]
तेरी इन बारिशों में बहती ही जाऊँ मैं
जब तू है पास मेरे ख़ुद को रोक न पाऊँ मैं
तू जो ये कर रहा है सहना दुश्वार है
दिल ने तो हाँ किया है, होठों पे इनकार है

[Pre-Chorus]
ये जो मुश्किल से दिल को, सलामत रखा
इसमें आने दूँ क्या तुझको
टूट जाएगा दिल, फिर न जुड़ पाएगा
इसी बात का डर है मुझको

[Chorus]
के हो ना जाए प्यार तुमसे मुझे
कर देगा बर्बाद इश्क मुझे
हो ना जाए प्यार तुमसे मुझे
बेहद-बेशुमार तुमसे
[Outro]
हारी मैं, हारी मैं तेरे सामने
हारी मैं, हारी मैं मेरे यार वे
मैं तो जल जानी वे तेरी आग में
कर लूं बर्बादी मैं तेरे प्यार में
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net