Piya Tu Ab To Aaja lyrics

by

Asha Bhosle



Monica, oh, my darling

प्यासे-प्यासे इन मेरे लबों के लिए
तेरे होंठों ने हज़ार वादे किए
भूलने वाले कोई जिए तो कैसे जिए?
अरे, हाँ, अरे, हाँ, अरे, हाँ-हाँ

पिया, तू अब तो आजा
शोला सा मन दहके आ के बुझा जा
तन की ज्वाला ठंडी हो जाए
ऐसे गले लगा जा

Monica, oh, my darling

मेरे हालत पे रहे जो तेरा करम
वो बात भी मुझको क़ुबूल है, ओ, सनम
जिसकी ख़ातिर छू लिए थे मेरे क़दम
अरे, हाँ, अरे, हाँ, अरे, हाँ-हाँ

पिया, तू अब तो आजा
शोला सा मन दहके आ के बुझा जा
तन की ज्वाला ठंडी हो जाए
ऐसे गले लगा जा

Monica, oh, my darling
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net