Thap Thap lyrics

by

Salman Khan


रख सीने में तेरा वायदा जिया रे
पूरी ज़िन्दगी मैं तो आधा जिया
तू मेरा दर्द ना जाने
आके लगा ले तू गले
तो मैंने दर्द भुलाने

धक धक धक धक
दिल का चरखा अश के रंग दिखावे
रे कौन सा ऐसा रास्ता है जो
मुझ तक तुझको लावे

के थप थप
के थप थप
ढोलक भी घर बुलावे
के थप थप
रोज़ ही बिरहा गावे
के थप थप
ढोलक तन की धमाल करती
पल पल तेरा ख्याल करती
धप धप करती, धमाल करती , हाय!

है के थप थप
ढोलक दी घर बुलावे
के थप थप
रोज़ ही बिरहा गावे
के थप थप
ढोलक तन की धमाल करती
पल पल तेरा ख्याल करती
रब्बा सुनले दुआएं मेरी
यूँ जीते जीते ना मार मुझको
ओहो रब्बा सुनले दुआएं मेरी
यूँ जीते जीते ना मार मुझको
क्या करनी खुदाई मैंने तेरी
मिलाये ना जो यार मुझको

हो धक धक धक धक
दिल का चरखा घूम के रुक ना जाए
की शाम हो गयी
मुझसे लम्बी हो गए रेन मेरे साये
के थप थप
ढोलक दी घर बुलावे
के थप थप
रोज़ ही बिरहा गावे
के थप थप
ढोलक तन की धमाल करती
पल पल तेरा ख्याल करती

हाय, की थप थप
ढोलक दी घर बुलावे
के थप थप
रोज़ ही बिरहा गावे
के थप थप
ढोलक तन की धमाल करती
पल पल तेरा ख्याल करती
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net