Har Ek Friend Kamina Hota Hai (From ”Chashme Baddoor”) lyrics
 by Sajid-Wajid
		
		
हट्टे-कट्टे, उल्लू के पट्ठे
एक ही थाली के चट्टे-बट्टे
हट्टे-कट्टे, उल्लू के पट्ठे
एक ही थाली के चट्टे-बट्टे
साले निखट्टू, बजरबट्टू
आई बला को टाल तू
आगे से बट्टी, पीछे से कट्टी
पंगा लिया तो मार दें कल्टी
मुफ़्त का चंदन घिस, मेरे नंदन
माल बचा के भाग तू
ऊपर से बोलते हैं, "What's up, buddy?"
नीचे से खींचते हैं चड्डी-चड्डी
साला, इज्जत उतारने को always ready
हर एक friend कमीना होता है
बोले तो हर एक friend कमीना होता है
हर एक friend कमीना होता है
बोले तो हर एक friend कमीना होता है
Hmm, कल रात को खिड़की खुली
तारों तले थी वो गुलछड़ी
नैना मिले, टाँके भिड़े
भूले भुलाओ ना वो घड़ी
फ़िर क्या कहूँ? रोऊँ, हँसूँ?
यार के गले से लगी थी वो खड़ी
ऊपर से बोलते हैं, "What's up, buddy?"
नीचे से खींचते हैं चड्डी-चड्डी
साला, इज्जत उतारने को always ready
हर एक friend कमीना होता है
बोले तो हर एक friend कमीना होता है
हर एक friend कमीना होता है
हर एक friend कमीना होता है
हर एक friend कमीना होता है
कमीना होता है, कमीना होता है
अरे, कहते हैं, "यार पे एतबार
आँखों को बंद कर के करो"
अरे, मेरी सुनो, you never know
यारों से बच-बच के रहो
दुख में हँसें, सुख में डँसें
सुमड़ी में निकलें और तू फ़ँसे
ऊपर से बोलते हैं, "What's up, buddy?"
नीचे से खींचते हैं चड्डी-चड्डी
साला, इज्जत उतारने को always ready
हर एक friend कमीना होता है
बोले तो हर एक friend कमीना होता है
हर एक friend कमीना होता है
हर एक friend कमीना होता है
हर एक friend कमीना होता है
कमीना होता है, कमीना होता है
कमीना होता है, कमीना होता है
कमीना होता है