Mera Dil Yeh Pukare Aaja lyrics

by

Lata Mangeshkar



आजा, आजा

मेरा दिल ये पुकारे, आजा
मेरे ग़म के सहारे, आजा
भीगा-भीगा है समाँ
ऐसे में है तू कहाँ?
मेरा दिल ये पुकारे, आजा
मेरे ग़म के सहारे, आजा
भीगा-भीगा है समाँ
ऐसे में है तू कहाँ?
मेरा दिल ये पुकारे, आजा

तू नहीं तो ये रुत, ये हवा क्या करूँ? क्या करूँ?
तू नहीं तो ये रुत, ये हवा क्या करूँ?
दूर तुझसे मैं रह के बता क्या करूँ? क्या करूँ?
सूना-सूना है जहाँ, अब जाऊँ मैं कहाँ?
बस इतना मुझे समझा जा
भीगा-भीगा है समाँ
ऐसे में है तू कहाँ?
मेरा दिल ये पुकारे, आजा

आधियाँ वो चलीं, आशियाँ लुट गया, लुट गया
आधियाँ वो चलीं, आशियाँ लुट गया
प्यार का मुस्कुराता जहाँ लुट गया, लुट गया
एक छोटे सी झलक मेरे मिटने तलक
ओ चाँद, ओ चाँद मेरे दिखला जा
भीगा-भीगा है समाँ
ऐसे में है तू कहाँ?
मेरा दिल ये पुकारे, आजा
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net