Gone Girl lyrics
by Badshah
[Badshah & Payal Dev "Gone Girl" के बोल]
[Intro: Payal Dev]
बैठी-बैठी में तूने आग भर दी
खाली बोतल में शराब भर दी
तेरी कसम बिल्कुल सीधी-साधी थी मैं
तूने लड़की खराब कर दी
[Verse 1: Badshah]
Yeah, yeah
एक बात समझ ले (Aye)
मैं बोलूं कम, आंखों से पढ़ ले (Aye)
Game के top पे बैठा (Aye), जिसके के भी बसकी, वो आके पकड़ ले!
इनसे game crack ही नी होरा (ना)
Hit कोई track ही नी होरा (ना)
यहां फिर मैने scene change किया
और कुछ लोगो का comeback ही नी होरा (Wuu)
Badshah है नाम मेरी जान (मेरी जान)
प्यार से मुझको वो baddie बोलती है (Aye)
Game में लोंडो का बापू baby, एक तू ही थोड़ी है जो मुझे daddy बोलती है
[Verse 2: Payal Dev]
सुबह से शाम तक, बस तेरा नाम लूं
तुझको जो देखूं मैं, दिल अपना थाम लूं
जो तू मुझे छू ले तो, बदन में सनसनी
खुद को समझाती हूं की, सबर से काम लूं
[Chorus: Payal Dev]
नींदें मेरी तूने हराम कर दी, गंदी तूने मेरी जबान कर दी
तेरी कसम बिल्कुल सीधी-साधी थी मैं
तूने लड़की खराब कर दी
[Verse 3: Badshah]
कोई उंगली करता है (हां), तो मैं बांह भी चढ़ाता हूं (Aye)
पर सामने हो बंदी तो मैं good boy बन जाता हूं
(Yeah), उड़ती हैं खबरें, लेता ना stress (No)
Game का Carter on to the next (Hou)
Plane है private, life है bless (Yeah)
मुट्ठी में game, मेरे घंटे पे press (Aah)
Bad boy shah, कैसे तुझे तेरे बसका लगा?
ना मुझे ऐसे मस्का लगा
रही ना किसी काम-धाम की जबसे लड़की को चस्का लगा मेरा
[Outro: Badshah & Payal Dev]
(Yeah)
It's your boy–
It's your Badshah
लड़की खराब कर दी